Amazon.Com

Saturday, August 28, 2010

LAPTOP & MOBILE REPAIRING TRAINING COURSE

Check out this SlideShare Presentation: आर्थिक मंदी के इस दौर में रोज़गार के अवसर कम होते जा रहे है! लेकिन मोबाइल फ़ोन का विकास दिन दुगिना रात चौगुना हो रहा है! एक सर्वेछन के अनुसार भारत में मोबाइल फ़ोन का सालाना विकास दर 40% तक है! आज पुरे दुनिया में मोबाइल फ़ोन के USERS की संख्या 4 अरब है और मोबाइल फ़ोन सेट की संख्या १२ अरब के पास है, केवल भारत में हर महीने 12-15 लाख नए मोबाइल फ़ोन उपभोक्ता जुड़ रहे है! यह संख्या काफी बड़ी है और उस अनुपात में ईस देश में मोबाइल फ़ोन कारीगर की भारी कमी है! ईस सौ करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में ईस से बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि एक तरफ हमारे नौजवान रोजगार और व्यापार के लिये गली-गली के ठोकरे खा रहे है, वहीँ कुशल मोबाइल फ़ोन कारीगर की भारी कमी है! मोबाइल कि ईस बढती मांग को देखते हुए आज मोबाइल फ़ोन रेपैरिंग कोर्स इंडिया का नंबर 1 कोर्स बन गया है जिसमे व्यापार और रोजगार की असीम संभावनाएं है!